लखनऊ, मई 28 -- लखनऊ- कानपुर एलीवेटेड रोड के निर्माण के दौरान बिजली पोल शिफ्ट करते समय गिर गया। उसकी चपेट में आने से साइकिल सवार दूध कारोबारी घायल हो गया। ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया है। सरोजनीनगर इलाके के अनौरा गाँव निवासी अशोक कुमार वर्मा ( 38 ) दूध का कारोबार करते हैं। मंगलवार को वह दूध बेच कर साइकिल से वापस घर आ रहे थे। दोपहर करीब 12:30 बजे जब वह एयरपोर्ट कामर्शियल तिराहे के आजाद नगर मोड़ के पास पहुंचे। उसी समय एलीवेटेड रोड का निर्माण कर रही संस्था पीएनसी बिजली का पोल शिफ्ट करा रही थी, जो कि अचानक गिर गया। उसकी चपेट में आने से अशोक का सिर बुरी तरह जख्मी हो गया और शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई है । मौके पर मौजूद यतायात पुलिस कर्मियों ने उन्हें एम्बुलेंस से लोकबंधु अस्पताल भिजवाया। वहां से डॉक्टरों ने उन्हे ट्रामा सेन्...