बोकारो, जून 11 -- बेरमो। सीसीएल बोकारो कोलियरी चार नंबर के निवासियों के साथ बोकारो कोलियरी प्रबंधन के अधिकारियों की उपस्थिति में इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों की यूनियन के बीएंडके प्रक्षेत्र सचिव सुबोध सिंह पवार के नेतृत्व में वार्ता की गई। मुखिया प्रतिनिधि सनत कुमार और राकोमयू के रोशन सिंह तथा राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के पदाधिकारी अशोक सिंह भी उपस्थित थे। शिफ्टिंग के मुद्दे को लेकर राकोमयू के स्टैंड को साफ करते हुए बीएंडके प्रक्षेत्र सचिव ने साफ कहा कि हमारे नेता सह बेरमो विधायक कुमार जयमंगल का निर्देश है कि न कोलियरी का अहित होगा और न ही शिफ्टिंग क्षेत्र में रहने वाले आम जनता का। बरगलाने और मुंहमांगी रकम दिलाने का काम नहीं होगा। आगे बताया कि मुआवजे को लेकर सीसीएल बोर्ड की बैठक में पारित नए निर्देश की ...