आगरा, जुलाई 13 -- रविवार को बालूगंज में आगरा कराटे स्कूल के छात्रों की बेल्ट परीक्षा हुई। परीक्षा का संचालन उत्तर प्रदेश लामा काई कराटे स्कूल के सचिव देवजीत घोष तथा तकनीकी निदेशक रूपेश अग्रवाल की देखरेख में हुआ। विवेक कुशवाह, वर्षा कुशवाह, टीना कुशवाह, ऋषि सिंह, मयंक शर्मा ने यलो बेल्ट, सोनम वर्मा, रमन बघेल, अनिकेत बघेल ने ऑरेंज बेल्ट, नमन त्यागी, अभय वर्मा, तन्मय भदौरिया ने ग्रीन बेल्ट, ऑर्दनिक बराक, एंजल जैन, मयूर कौशिक ने ब्लू बेल्ट और स्वास्तिक, मनीषा चौहान, सत्निक, सक्षम भदौरिया ने ब्राउन बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण की। इस अवसर पर आगरा कराटे स्कूल की शिफा बख्श व मनीषा चौहान को सम्मानित किया गया। आचार्य महेंद्र सिंह, अमर सिंह, डॉ.महिपाल सिंह बघेल, बबलू बघेल ने उत्तीर्ण खिलाड़ियों को बेल्ट प्रदान कीं। निर्मल गोस्वामी, सोनी पांडे, शरद, नूर म...