नैनीताल, सितम्बर 17 -- भवाली, संवाददाता। नगर पालिका सभागार में बुधवार को एसडीएम मोनिका की मौजूदगी में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) की बैठक हुई। इस दौरान शिप्रा नदी में गंदगी और प्रदूषण को लेकर चर्चा हुई। ये बात भी सामने आई कि क्षेत्र में कोई नदी नहीं है। बल्कि जिसे शिप्रा नदी कहा जा रहा है वो नाले के रूप में दर्ज है। इसके लिए जल्द निरीक्षण भी किया जाएगा। समाजसेवी हेमंत गौनिया ने शिप्रा नदी में प्रदूषण को लेकर एनजीटी से शिकायत की है। जिसका संज्ञान लेते हुए पूर्व में नदी से पानी के सैंपल जांच के लिए उठाए थे। साथ ही गंदगी करने वालों को नोटिस भी दिए गए थे। राजस्व विभाग के नक्शे में नदी को देखा गया। राज्य सरकार और एनजीटी के अधिवक्ता दीपक बोरा ने कहा कि शिकायत है कि भवाली से शिप्रा नदी कैंची धाम होकर कोसी में मिलती है। उसमें गंदगी की जा रही ह...