नैनीताल, नवम्बर 14 -- भवाली। बाल दिवस के मौके पर शुक्रवार को शिप्रा कल्याण समिति, ग्लोबल फाउंडेशन और स्वयंसेवकों ने शिप्रा नदी में सफाई अभियान चलाया। संकल्प लिया, कि नदी को साफ रखने के लिए हमेशा प्रयास किए जाएंगे। काली मंदिर से देवी मंदिर के पास तक सफाई कर नदी से करीब आठ सौ क्विंटल कचरा निकाला गया। इस दौरान अध्यक्ष जगदीश नेगी, लाल सिंह चौहान, संदीप मेहरा, मयंक बिष्ट, आशीष जोशी, हितेश कुमार, प्रियांशु कुमार, नितेंद्र सिंह, आशीष जोशी, नरेंद्र सिंह बिष्ट, रचना रजवार, सुजल आगरी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...