नैनीताल, मई 26 -- भवाली। कैंची धाम में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। इसी क्रम में पुल निर्माण कार्य भी शुरू किया गया है। निर्माण के दौरान शिप्रा नदी में मिट्टी और मलबा डाला जा रहा है, जिससे नदी का प्राकृतिक बहाव बाधित हो रहा है और उसके अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है। स्थानीय निवासी और वरिष्ठ व्यापारी भुवन तिवारी ने कहा कि यह लापरवाही आसपास के मंदिरों, पुलों, घरों और होटलों के लिए खतरा बन सकती है। आरोप है कि निर्माण कार्य में लागत कम करने के उद्देश्य से नदी में ही मिट्टी और मलबा डाला जा रहा है। स्थानीय लोगों ने इस पर नाराजगी जताई है। एसडीएम तुषार सैनी ने मामले में संबंधित विभाग को शिप्रा नदी से मलबा हटाने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...