नैनीताल, अगस्त 19 -- भवाली। शिप्रा नदी में कूड़ा-कचरा फेंकने और गंदगी करने वालों की खैर नहीं। जिला प्रशासन ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की चेतावनी दी है। एनजीटी के निर्देश पर जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति के सदस्यों द्वारा शिप्रा नदी में प्रदूषण जांच शुरू कर दी गई है। भवाली से कैंची धाम तक जांच कर खैरना तक अभियान चलाकर कार्रवाई की तैयारी है। एसडीएम मोनिका ने बताया कि शिप्रा नदी में कुछ जगह गंदगी पाई गई है। जिसमें जिला पंचायत, नगर पालिका को चालानी कार्रवाई के लिए कहा गया है। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के लिए भी आगे के कार्य किए जाएंगे। कैंची धाम में व्यापार मंडल के साथ बैठक कर कूड़ा निस्तारण को लेकर भी चर्चा की गई। कहा कि निर्देश दिए गए है कि जिला पंचायत नगर पालिका समय पर कूड़ा उठाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...