नैनीताल, सितम्बर 1 -- गरमपानी, संवाददाता। बारिश के चलते सोमवार को कोसी और शिप्रा नदी उफान पर आ गए। इससे खैरना-गरमपानी बाजार खतरे की जद में आ गया है। दोपहर बाद शिप्रा का पानी बाजार के पीछे स्थित घरों के समीप तक पहुंच गया। वहीं कोसी नदी का तेज बहाव भी बाजार के कई घरों के पीछे तक पहुंचने लगा है। इससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया। लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। साथ ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने भी ग्रामीणों को ऐहतियात बरतने और सुरक्षित जगहों पर शरण लेने की सलाह दी है। लोगों का कहना है कि बारिश थमने तक वे हर पल आशंका के साए में जी रहे हैं। प्रशासन ने क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है और हालात पर नजर बनाए हुए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...