बोकारो, मई 21 -- बोकारो, प्रतिनिधि। मेन रोड चास स्थित रवीन्द्र भवन के बंदोबस्ती मामले में मेसर्स शिप्रा इंटरप्राईजेज को बुधवार यानी 21 मई तक 5 लाख 17 हजार 500 रूपये राशि जमा करने का अलटिमेटम दिया गया है। तय तिथि तक राशि जमा नहीं किए जाने पर कंपनी के मालिक के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। तय समय पर राशि जमा नहीं करने की स्थिति में मेसर्स शिप्रा इंटरप्राईजेज के मनोज राय ने बीते 20 मार्च को उपायुक्त से एक माह का समय मांगा गया था। 25 अप्रैल तक बंदोबस्ती की शेष राशि जमा करने के लिए समय निर्धारित किया गया था। परन्तु बार-बार निर्देश देने के बावजूद भी उनके द्वारा अभी तक बंदोबस्ती की शेष राशि 5,17,500.00 रूपये जमा नहीं की गयी है। जो बंदोबस्ती के नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। राशि जमा नहीं किए जाने से कार्यालय के राजस्व का नुकसान हो रहा है। इस...