लखनऊ, दिसम्बर 7 -- लखनऊ, संवाददाता। एसीजेएम-तृतीय कोर्ट के आदेश पर चिनहट पुलिस ने नौकरी के नाम पर युवक से ठगी करने वाले 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित से शिपिंग कंपनी में नौकरी के नाम पर 1.55 लाख रुपये की ठगी की गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। सुल्तानपुर के बढ़ौली दोस्तपुर निवासी अखिलेश सिंह ने न्यायालय में अपने साथ हुई ठगी की अर्जी दी थी। उनका कहना था कि दिसंबर 2023 में उन्होंने हरियाणा के बहादुरगढ़ स्थित नार्थ इंडिया मरीन एकेडमी एंड मैनेजमेंट सर्विसेज कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन किया था। कुछ समय बाद उनके पास कंपनी से शिल्पा और पूजा नाम की कॉलर ने फोन किया। दोनों ने शिपिंग कंपनी में नौकरी लगवाने की बात कही थी। साथ ही व्हाट्सएप पर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भेजा था। कार्ड पर पीएम की फोटो लगी थी और कारपोरेशन ऑफ...