गोंडा, जुलाई 22 -- बभनजोत, संवाददाता। खोड़ारे थानाक्षेत्र में एक युवक के दुर्घटना में मौत के बाद गुमशुदगी दर्ज करने के मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है। एसपी के निर्देश पर सीओ मनकापुर उदित नारायण पालीवाल ने पीड़ित व अन्य लोगों से पूछताछ की है। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृत युवक की शिनाख्त में लापरवाही सामने आई है। सीओ मनकापुर की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट मिलने पर थानाध्यक्ष खोड़ारे प्रबोध कुमार के खिलाफ जांच कराई जाएगी। इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो खोझवा निवासी मोहम्मद सई ने 20 जुलाई को खोडारे पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका 36 वर्षीय बेटा मोहम्मद समीम नौ जुलाई की शाम करीब पांच बजे घर से बिना बताए कही चला गया। उसी रात में खोड़ारे मार्ग पर सबना के निकट बाइक की टक्कर से वह जख्मी हो गया। खोड़ारे पुल...