काशीपुर, जुलाई 16 -- काशीपुर। तीन दिन पहले आईटीआई थाना क्षेत्र में बरामद लावारिस शव की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। बता दें कि बीते रविवार आईटीआई थाना पुलिस ने बहल्ला पुल के पास एक शव बरामद किया था। जिसकी शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया था। तीन दिन बाद भी शिनाख्त नहीं हो पाने के बाद बुधवार को पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर में किसी प्रकार की चोट या घाव नहीं थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...