दुमका, सितम्बर 17 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि। शिनाख्त नहीं होने पर अज्ञात शव का प्रशासन ने मंगलवार को अंतिम संस्कार करा दिया। ज्ञात हो कि हंसडीहा देवघर रेलखंड पर बीते 9 सितंबर को पैसेंजर ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत हो गई थी। जिसके बाद हंसडीहा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर कर दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शीत गृह में शव को सुरक्षित रखा था। सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी शिनाख्त नहीं होने की वजह से दुमका में मंगलवार को दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...