सिद्धार्थ, जुलाई 7 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। जनसंघ के संस्थापक रहे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर रविवार को जिले के सभी मंडलों में मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें शिद्दत से याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान कोई भी सच्चा हिन्दुस्तानी कभी भुला नहीं सकता। नौगढ़ ब्लॉक सभागार में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में डुमरियागंज के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि दो निशान दो विधान का विरोध करते हुए मुखर्जी ने अपना बलिदान दिया था। उसी सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार किया है। कश्मीर समस्या का समाधान करके प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। इस मौके पर गंगा मिश्र आदि मौजूद रहे। शोहरतगढ़...