पीलीभीत, अगस्त 14 -- पीलीभीत। बीएसए अमित कुमार सिंह ने ब्लाक ललौरीखेड़ा के प्रावि लालपुर, बाल वाटिका मानपुर, बाल वाटिका देवीपुरा उप्रावि जहानाबाद, प्रावि जहानाबाद नंबर एक,कंपोजिट विद्यालय सरोरी, प्रावि उगाना, प्रावि नूरपुर, कंपोजिट विद्यालय शाही का औचक निरीक्षण किया। विद्यालयों में गंदगी पाए जाने पर बीएसए ने नाराजगी जताई। विद्यालयों में छात्र उपस्थिति कम पाए जाने पर संबंधित प्रधानाध्यापकों को चेतावनी दी। युग्मन वाले विद्यालयों में बाल वाटिका संचालित करते हुए 15 अगस्त को ध्वजारोहण अनिवार्य रूप से कराए जाने को कहा। बाल वाटिका मानपुर एवं देवीपुरा में प्रधानाध्यापकों द्वारा कार्य कराया जा रहा था, जबकि खंड शिक्षा अधिकारी ललौरीखेड़ा को बाल वाटिका का कार्य पूर्ण कराने के लिए पूर्व में ही निर्देशित किया गया। बाल वाटिका में कार्य पूर्ण न होने पर ख...