सोनभद्र, अक्टूबर 8 -- सोनभद्र। सहकारिता विभाग की जिला स्तरीय क्रियान्वयन और निगरानी समिति की बैठक बुधवार को परियोजना निदेशक श्रवण कुमार राय की अध्यक्षता में हुई। सहायक आयुक्त सहकारिता देवेंद्र सिंह ने कंप्यूटराइजेशन में शिथिल कार्य करने वाले सचिवों को चेतावनी दी। इयर इंड समितियों को प्रतिदिन लागिन करने का निर्देश दिया। सहायक आयुक्त ने कहा कि संतुलन पत्र बनाने में सचिव सावधानी बरतें, बगैर वर्किंग स्टेटमेंट के बैलेसशीट स्वीकार योग्य नहीं होगी। जिलासहकारी बैंक मिर्जापुर के सचिव महाप्रबंधक राजकुमार यादव ने सभी शाखा प्रबंधकों को आगाह किया कि समितियों की कोई इंट्री पारित करते समय संबंधित सचिव को अवश्य अवगत कराना सुनिश्चित करें। इस मौके पर एडीसीओ अवधेश सिंह, अजय कुमार, डा. सुरेश, एडीओ अनिल शर्मा, अखिलेश, मनोज कुमार, संतेश राय, श्रीचंद समेत सभी श...