हाथरस, जून 11 -- विकास खंड मुरसान के 11 कर्मचारियों पर परियोजना निदेशक ने बैठक के बाद की कार्रवाई शासन की ओर से संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में शिथिलता बरतने से लोगों को लाभ नहीं मिल पाता है। मंगलवार को विकास खंड मुरसान की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्य में शिथिलता बरतने पर जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक ने 11 कर्मचारियों पर कार्रवाई तय की है। सीडीओ सुरेश चंद्र केसरवानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में विकास खण्ड-मुरसान में चल रही लाभार्थी परक योजनाओं एवं विकास कार्यों में शिथिल पर्यवेक्षण एवं लक्ष्य के अनुसार पूर्ति न करने के कारण दस कर्मचारियों का जून माह का वेतन रोक दिया। वहीं एक कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। हेंमत शर्मा,अतिरिक्त कार्यलय अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस ...