सहारनपुर, अप्रैल 24 -- सहारनपुर जिले के 17 गांवों में कैंसर समेत अन्य बीमारियों के बढ़ते प्रकोप पर शासन गंभीर हो गया है। शासन की टीम 17 गांवों में सात दिनों तक कैंप करेगी। ग्रामीणों का चेकअप कर इलाज दिया जाएगा। हिन्दुस्तान ने यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। बाद में सपा विधायक आशु मलिक ने भी विधानसभा में मुद्दा उठाया था। जिसके बाद शासन ने यह कवायद शुरू की है। गौरतलब है कि हिंडन और काली नदी के किनारे बसे गांवों में कैंसर जैसे मामलों में बढ़ोतरी से ग्रामीणों द्वारा लगातार चिंता जताई जा रही थी। हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने भी इसको गंभीरता से लेते हुए प्रमुखता से प्रकाशित किया था। वहीं सपा विधायक आशु मलिक ने भी विधानसभा में इस मुद्दों को मजबूती के साथ उठाया था। जिसके बाद शासन ने संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम को भेजकर जांच करने का...