मुंगेर, जुलाई 15 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के शोधार्थी एवं मुंगेर के उदीयमान युवा उर्दू साहित्यकार मो. जिमी को शिखर साहित्य अकादमी, छत्तीसगढ़ द्वारा 'भारत भूषण सम्मान' के लिए चयन किया गया है। उन्हें यह सम्मान अकादमी द्वारा आगामी 1 सितंबर को वृंदावन सभाकक्ष, सिविल लाइन, रायपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सम्मान समारोह- 2025 में प्रदान किया जाएगा। मो. जिमी को यह सम्मान साहित्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए दिया जा रहा है। इस संबंध में शिखर साहित्य अकादमी, रायपुर की ओर से एक पत्र जारी कर मो. जिमी को सूचना दी गई है। यह पत्र अकादमी के महासचिव कुंवर अमृतांशु एवं अध्यक्ष डॉ. मन्नूलाल वेलक द्वारा संयुक्त रूप से जारी किया गया है। यह सम्मान मो. जिमी के साहित्यिक एवं सामाजिक योगदान की राष्ट्रीय स्तर पर एक बड...