मुजफ्फर नगर, जुलाई 27 -- स्थानीय शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को सीबीएसई उत्तर ज़ोन-1 ताइक्वांडो चैंपियनशिप (बालक वर्ग) 2025-26 का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में दूर दराज जनपदों व अन्य राज्यों के सैकड़ो खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहें है। शिखर शिक्षा सदन स्कूल में आयोजित पांच दिवसीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ बिजनौर सांसद चन्दन चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरवाल निर्वाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने संयुक्त रूप से शांति और सौहार्द का प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाकर किया। विद्यालय के चेयरमैन सुशील शर्मा, निदेशक राजेश शर्मा तथा प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत ...