मुजफ्फर नगर, अगस्त 30 -- शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मीरापुर में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में स्पोर्ट्स डे का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन सुशील कुमार शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ जीवन में अनुशासन और एकाग्रता भी आती है। विद्यालय की मैनेजर शिखा शर्मा ने बच्चों कहा कि छात्र शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी उत्कृष्टता हासिल कर सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सिद्धार्थ राजवंशी और वेद प्रकाश आर्य ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। मेजर ध्यानचंद के बारे में बताते हुए प्र...