लखनऊ, जुलाई 16 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता मौजूदा परिदृश्य में शिक्षा ही सभी प्रकार की उन्नति का साधन है। परिश्रम और संघर्ष से सशक्त बनकर ही शिखर पर पहुंचा जा सकता है। यह बातें लखनऊ मण्डल के अपर आयुक्त राधेश्याम ने बुधवार को अलीगंज स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थी परिषद अलंकरण समारोह में कही। अलंकरण समारोह में विद्यार्थी परिषद के सदस्यों कों बैज एवं पदवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। प्राइमरी, जूनियर और सीनियर छात्र और छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। अपर आयुक्त ने प्राथमिक विभाग के बच्चों द्वारा सृजित बालरामायण, बालकृति कॉमिक्स बुक एवं त्रिमासिक पत्रिका का विनोचन हुआ। साथ ही विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। विद्यार्थी परिषद के गठन का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप विद्यालय के विकास मे विद्यार्थिय...