कानपुर, दिसम्बर 10 -- सराफा बाजार का कारोबारी गणित में आया बदलाव निवेश करने वालों के चेहरे खिले, कमाया बड़ा मुनाफा कानपुर, प्रमुख संवाददाता। चांदी फिर अपने उच्चतम भाव पर पहुंच गई। बुधवार को चांदी का भाव एक लाख 91 हजार 500 रुपये प्रति किलो पहुंच गया। इसका असर सराफा बाजार पर साफ दिखने लगा। खरीदार से ज्यादा बिकवाल बाजार में हैं। महीनों से चांदी के बहाने मुनाफा कमाने की आस वालों के चेहरे खिल गए। दीपावली से पहले चांदी लेने वालों ने भाव अधिक मिलने पर तुरंत बेचना शुरू कर दिया। सराफा कारोबारी पकंज अरोड़ा ने बताया कि 70 फीसदी ग्राहक चांदी पर निवेश करने वाले हैं। भाव उच्चतम होने से बड़ा मुनाफा कमाने की होड़ मची है। वहीं वरिष्ठ कारोबारी सराफा कारोबारी रामकिशोर मिश्र बताते हैं कि 28 अक्तूबर को चांदी का भाव एक लाख 45 हजार 500 रुपये प्रति किलो था। 44 द...