प्रयागराज, नवम्बर 28 -- प्रयागराज, संवाददाता। उप्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह गौर के सिविल लाइंस स्थित आवास पर शुक्रवार को अयोध्या आंदोलन में सहभागिता करने वालों के बीच परिचर्चा का आयोजन हुआ। डॉ. गौर ने कहा कि अयोध्या के प्रभु श्रीराम मंदिर में स्थापित शिखर ध्वज भारत की सनातन संस्कृति के महात्म्य एवं शौर्य का प्रतीक है। रामजन्म भूमि आंदोलन स्वतंत्रता अभियान के बाद का सबसे बड़ा ऐतिहासिक जन आंदोलन था। पहली कारसेवा के समय अयोध्या से समीप होने की वजह से प्रयागराज का संघ कार्यालय महत्वपूर्ण केंद्र था। कटरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोपाल बाबू जायसवाल ने कहा कि अब जब अयोध्या में मंदिर का निर्माण हो गया है, तब श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के समय की स्मृतियां रोमांचित कर देती हैं। पूर्व पार्षद राधाकृष्ण गोस्वामी ने कहा कि उस समय स्वय...