नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के व्हाइट बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की है। शिखर धवन ने विराट कोहली को व्हाइट-बॉल (सीमित ओवरों) के क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने पर बधाई दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान विराट कोहली वनडे क्रिकेट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के संयुक्त रनों को मिलाकर यह शानदार उपलब्धि हासिल की है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने 81 गेंद में 74 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सात चौके लगाए। शिखर धवन ने एक्स पर लिखा, ''एक और उपलब्धि हासिल करने के लिए विराट कोहली को बधाई। व्हाइट बॉल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी। आपका अनुशासन और निरंतरता सबसे बेहतरीन है। इसी जोश के साथ सबको प...