गिरडीह, नवम्बर 1 -- बिनपीरटांड़, प्रतिनिधि। सम्मेदशिखर पारसनाथ मधुबन की साफ सफाई में जुटे श्री शिखरजी स्वच्छता समिति के कार्यों में दक्षिण भारत जैन सभा व वीर सेवा दल मध्यवर्ती समिति ने सहयोग का हाथ बढ़ाया है। समिति ने साधु संतों के सानिध्य में एक कार्यक्रम आयोजित कर शिखर जी की स्वच्छता में सहयोग के लिए डेढ़ सौ डस्टबिन का सहयोग दिया है। इस दौरान समिति के कार्यों की खूब सराहना भी की गई। बताया जाता है कि स्थानीय श्री शिखर जी स्वच्छता समिति लंबे समय से सिद्धक्षेत्र सम्मेदशिखर की साफ सफाई कार्यों को कर रही है। समिति द्वारा मधुबन के विभिन्न मार्गों में दैनिक रुप से स्वच्छता कार्य किया जाता है। स्थानीय दुकानदार व संस्थाओं के सहयोग से स्वच्छता अभियान तीव्र गति में है। दक्षिण भारत जैन सभा व वीर सेवादल का सहयोग स्वच्छता मुहिम को चलाने में मददगार साबित...