आगरा, फरवरी 17 -- श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर और नंदीश्वर दीप जिनालय पार्श्वपुरी में शिखर कलशारोहण एवं ध्वज स्थापना महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री दिगंबर जैन मंदिर पंचबालयति बेलनगंज से श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर और नंदीश्वर दीप जिनालय पार्श्वपुरी तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। मंदिर पहुंचकर भक्तों से उपाध्यायश्री ने मंत्रोच्चारण के साथ श्रीजी प्रतिमाओं की शांतिधारा संपन्न कराई। कार्यक्रम के समापन के बाद उपाध्यायश्री विहसंत सागर महाराज ससंघ का धूलियागंज से मंगल विहार जयपुर हाउस जैन मंदिर के लिए हुआ। इस अवसर पर अवनी जैन, अजय जैन, सुनील जैन, सुशील जैन, शुभम जैन आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...