गाज़ियाबाद, सितम्बर 1 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा सेक्टर-15 स्थित शिखर एंक्लेव सोसाइटी में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के चुनाव पिछले डेढ़ साल से नहीं हो पा रहे हैं। इस कारण अव्यवस्था फैल रही है। लोगों ने बताया कि पहली बार नवंबर 2024 में जिला गन्ना अधिकारी को चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन उन्होंने व्यस्तता का हवाला दे दिया। 18 जनवरी 2025 को नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता को नियुक्त किया गया, मगर पद खाली होने के वजह से चुनाव नहीं हुए तीसरी बार 30 जुलाई 2025 को भूमि संरक्षण अधिकारी को यह जिम्मेदारी दी गई, लेकिन तय समय सीमा के बावजूद चुनाव की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई। लोगों ने जल्द चुनाव कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...