गुड़गांव, जुलाई 17 -- गुरुग्राम। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ गुरुग्राम ने गुरुवार को शिक्षा विभाग के साथ बैठक के बाद विद्यालय से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। संघ ने मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक के नाम उप जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुमिता रांगी गुरुग्राम के माध्यम से ज्ञापन दिया। जिसमें स्कूलों में एसएमसी के पूनर्गठन और बीएलओ की ड्यूटी का विरोध किया गया है। संघ के जिला प्रधान अशोक प्रजापति और महासचिव विवेक जैमिनी ने बताया कि बैठक में उप जिला शिक्षा अधिकारी से शिक्षा और छात्र हित के विभिन्न मुद्दों पर प्रतिनिधिमंडल ने विस्तार से चर्चा की। विभाग की ओर से आगामी 9 जुलाई को जारी पत्र में प्रदेश के सभी विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन समिति के (एसएमसी) पुनर्गठन के निर्देश दिए गए हैं। जबकि विभाग के पूर्व में सात मई के आदेश अनुसार 28 मई तक सभी विद्यालय...