सिमडेगा, जून 29 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। आदिवासी लोहरा समाज का एक दिनी जिला स्तरीय सम्मेलन रविवार को नगर भवन में आयोजित हुआ। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में एसडीओ प्रकाश रंजन ज्ञानी उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन में समाज के सदसयों को संगठित रहने पर जोर दिया। उन्होंने समाज के सदस्यों को धर्म, संस्कृति की पहचान नहीं भुलने की बात कही। उन्होंने कहा कि समाज की पहचान उनकी उनके धार्मिक और सांस्कृतिक संवेदनाओं से होती है। उन्होंने कहा कि इनकी खतियानी विसंगतियों को दूर करने की भी जरुरत है। उन्होंने समाज के विकास के लिए सभी लोगों को संगठित रहने की बात कही। उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए समाज के लोगों से अपने अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की बात कही। एसडीओ ने कहा कि शिक्षित होने पर ही समाज का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि शराब लोग...