संभल, जनवरी 12 -- सीता रोड के साहू चुन्नीलाल धर्मशाला में रविवार को स्थानीय निकाय सफाई कर्मचारी संघ के तत्वावधान में वाल्मीकि समाज सफाई कर्मचारी एकता महासम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह व जिलाधिकारी ने भाग लिया और वाल्मीकि समाज को सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर व शिक्षित होकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह, जिलाधिकारी डा. राजेंद्र पेंसिया व नगर पालिकाध्यक्ष लता वार्ष्णेय ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस मौके पर मंडलायुक्त ने कहा कि कोई काम छोटा अथवा बडा नहीं होता है। अपने कार्य के साथ-साथ अपने बच्चों को उच्च शिक्षित बनाकर व सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि उन्हें जो मांग पत्र सौंपा गया है उन्हें पूरा करने के गंभीरता विचार-विमर्श किया जाएगा। जिलाध...