जमशेदपुर, मई 26 -- सिख विजडम एकेडमी के वार्षिक पुरस्कार समारोह (सत्र 2024-25) में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता अमरप्रीत सिंह काले ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह ब्रह्मास्त्र है जिससे राष्ट्र निर्माण संभव है। एक शिक्षित समाज ही मजबूत राष्ट्र की नींव रख सकता है।कार्यक्रम में काले ने अकैडमी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (सीजीपीसी) के नेतृत्व में संचालित यह संस्था गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बच्चों में आत्मविश्वास, संस्कार और नेतृत्व की भावना का विकास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...