चाईबासा, जून 18 -- चाईबासा। शिक्षित समाज से ही विकसित समाज की परिकल्पना संभव है। इसलिए साक्षरता का दर कैसे बढ़े इस ओर समाज और हर एक परिवार को कदम बढ़ाने की आवश्यकता है। उक्त बातें कैबिनेट मंत्री दीपक बिरुवा ने बुधवार को हाटगम्हरिया प्रखंड के अपग्रेड हाई स्कूल बलांडिया में 6 कमरों का भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही इंडिया गठबंधन की सरकार अब सरकारी विद्यालयों के भवन पर भी खास ध्यान दे रही है। यही वजह है कि जगह जगह सरकारी विद्यालयों में अतिरिक्त भवनों निर्माण कराई जा रही है। चूंकि शिक्षित समाज से ही विकसित समाज का सपना पूरा होगा। उन्होंने कहा कि भवन के अभाव में छात्र-छात्राओं के नामांकन की गति धीमी पड़ गई थी। मंत्री ने कहा कि मेरा कर्तव्य है कि कोई...