मुंगेर, अप्रैल 12 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से शुक्रवार को प्रेक्षागृह में कस्तुरबा दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डीएम अवनीश कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर जिले के मैट्रिक 2025 एवं इंटर 2025 के टॉपर छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, डीपीओ स्थापना आनंद वर्मा सहित कस्तुरवा आवासीय विद्यालय की छात्राएं उपस्थित थी। डीएम ने कहा कि वर्ष 2004 में राज्य में कस्तुरवा गांधी आवासीय विद्यालय संचालन शुरू किया गया, जिसका उद्देश्य दूर दराज क्षेत्रों की छात्राओं को आवासन के साथ बेहतर व उच्च शिक्षा मुहैया कराना है। आज कस्तुरवा गांधी आवासीय विद्यालय शुरू हुए 21 साल हो गये हैं। यहां पढ़ने वाली कितनी छात्राएं आज अच्छे मुकाम पर विभिन्न क्ष...