रामपुर, मार्च 9 -- शनिवार को राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा के कार्यालय पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष नलिन सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रभारी तहसीलदार सीमा गंगवार को सम्मानित के साथ अन्य महिलाओं का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि जिस तरह घर को शांतिपूर्ण बनाने में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है, उस ही तरह समाज की प्रगति और उन्नति में भी महिलाओं की विशेष भूमिका होती है। संगठन के जिलाध्यक्ष लीलाधर सुमन, बीके रीतू, बीके पिंकी, जामिया हमदर्द दिल्ली के वेलनेस कोच अब्दुल कालिब, नवनीत यदुवंशी, आरती गंगवार, खैरुल निशा, अब्दुल खालिद व अमरा राम आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...