लखीसराय, मई 11 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पूर्व आईपीएस व हिन्द सेना चीफ शिवदीप लांडे दो दिवसीय दौरा पर शनिवार को लखीसराय पहुचें। दौरे की शुरुआत प्रसिद्ध अशोक धाम मंदिर पूजा अर्चना व विश्व कल्याण की कामना से की। मौके पर मंदिर के ट्रस्टी डा. प्रवीण कुमार सिन्हा व सदस्य प्रो. मनोरंजन कुमार ने प्रतीक चिह्न और स्मारिका से देकर स्वागत किया। लखीसराय स्थित शिक्षण संस्थान में युवा साथियों संग संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक बेहतर विकल्प के रूप में आपने हिन्द सेना को चुना है, वादा करता हूं हिन्द सेना आपके उम्मीदों पर सदैव खड़ा उतरेगा। एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि 60 लाख शिक्षित बेरोजगार युवको में पास नौकरी नही है। व्यापार के विकल्प नहीं होने साथ इंडस्ट्री नही होने के प्राइवेट नौ...