उरई, दिसम्बर 20 -- उरई। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग को 170 इकाई का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसके तहत शिक्षित बेरोजगारों को पांच लाख तक का ऋण मुहैया कराया जाएगा। पात्रों से आवेदन मांगे गए हैं। योजना के तहत शिक्षित बेरोजगार तथा परम्परागत कारीगरों को अपने ही जनपद में विभिन्न स्वरोजगार स्थापना के लिए स्थानीय बैंको के माध्यम से अधिकतम पांच लाख तक का ऋण दिए जाने का प्रावधान है। इसके अन्तर्गत सभी वर्ग के लाभार्थियों को 10 प्रतिशत अनुदान के साथ ब्याज रहित ऋण दिया जाएगा। कुल परियोजना लागत में सभी वर्ग के लाभार्थियों को अपना स्वयं का अंशदान 10 प्रतिशत लगाना होगा। उक्त योजना के लिए लाभार्थी महिला एवं पुरूष की उम्र 21 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के द...