जहानाबाद, नवम्बर 20 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। विश्व बाल दिवस के अवसर पर अरवल जिला अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बलिदाद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर महिला हेल्पलाइन सह वन स्टॉप सेंटर के केंद्र प्रशासक शिम्पू कुमारी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लड़कियों की शिक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि हमारी भारतीय संस्कृति में कहा गया है यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता। यानि जहां नारी की पूजा होती है, वहीं देवता निवास करते हैं। परंतु दुख की बात है कि आज भी समाज के कई हिस्सों में बेटियों को वह सम्मान, वह अधिकार, और वह सुरक्षा नहीं मिल पाती जिसकी वे हकदार हैं। बेटियां परिवार की शान होती हैं, समाज की पहचान होती हैं व देश की प्रगति की मुख्य ...