सिमडेगा, नवम्बर 8 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। रांची से आए मौलाना फिरोज साहब ने कहा कि अल्लाह के हुक्म और रसूल के तरीके पर चलकर ही इंसान को दुनिया और आखिरत दोनों में कामयाबी मिल सकती है। मौलाना फिरोज शनिवार को शहर के खैरनटोली में आयोजित तीन दिवसीय इज्तेमा में तकरीर दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अल्लाह ने इंसान को इबादत के लिए पैदा किया है और हमारी जिंदगी का मकसद यही है कि अल्लाह हमसे राज़ी हो जाए। मौलाना ने तालीम (शिक्षा) पर जोर देते हुए कहा कि हर मुसलमान को अपने बच्चों को दीनी (धार्मिक) शिक्षा के साथ-साथ दुनियावी (सामान्य) शिक्षा भी अवश्य दिलानी चाहिए। उन्होंने खास तौर पर लड़कियों की तालीम पर बल देते हुए कहा कि शिक्षित बेटियां ही समाज का उज्जवल भविष्य गढ़ सकती हैं। इसके पूर्व नमाज-ए-जुहर के बाद जमशेदपुर से आए हाफिज इब्राहिम ने अपनी तकरीर में कहा क...