बरेली, फरवरी 8 -- मीरगंज, संवाददाता। कंपोजिट विद्यालय जोगीठेर में शुक्रवार को बाल मेला एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे ने कहाकि बालिकाएं शिक्षित होगीं तो वह एक नहीं कई घरों को शिक्षित कर सकती हैं। कंपोजिट विद्यालय जोगीठेर में बाल मेला एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे एवं जीटीआई की प्रधानाचार्य नमीता वर्मा ने किया। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापक लाल बहादुर गंगवार ने अतिथियों का स्वागत किया। छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। महिला आयोग की सदस्य ने कहा बालिकाओं का शिक्षित होना बहुत जरूरी है। उन्होने सरकार द्वारा बालिकाओं को चलाए जा रहे कार्यक्रमों की प्रशंसा की। छात्र छात्राओं...