गया, अप्रैल 16 -- सत्येन्द्र नारायण सिन्हा कॉलेज, टिकारी में बुधवार को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती सप्ताह पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. उदय पासवान ने दीप जलाकर किया। प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने बाबा साहेब की चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. उदय पासवान ने कहा कि डॉ अंबेडकर के संघर्षों पर चर्चा करते हुए सभी को उनके जीवन से सीखने को कहा। उन्होंने कहा कि एक समतामूलक समाज से ही हम विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। छात्र-छात्राओं को अपनी पढ़ाई को अधिक गंभीरता से लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में शिक्षा का महत्व सबसे अधिक है। कॉलेज में पीजी की पढ़ाई को मिली मंजूरी से भी सभी को अवगत कराया। एनएसएस की कार्य...