बुलंदशहर, दिसम्बर 7 -- नगर के खुर्जा रोड स्थित आजाद पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव रविवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। नवाचार और संस्कृति का संगम अतीत की प्रतिध्वनि और भविष्य की आहट युगांतर बदलते युगों की यात्रा विषय पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों ने अपनी कार्यशैली के माध्यम से समाज को शिक्षित व जागरूक होने का संदेश दिया। विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान, चेयरमैन वासिक आजाद व शारिक आजाद ने मां सरस्वती की मूर्ति की सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद छात्रों ने स्वागत गान की प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य शिल्पी सिंह ने अतिथियों को पुष्प गुच्छा देकर स्वागत किया। जिलाध्यक...