बिहारशरीफ, नवम्बर 3 -- चाय चौपाल : हरनौत किचनी शिव मंदिर शिक्षित जनप्रतिनिधि ही ला सकते हैं राजनीति में नूतन बदलाव जनप्रतिनिधियों के लिए भी तय होना चाहिए शिक्षा का एक मापदंड क्लर्क को भी गुजरना पड़ता है परीक्षा के दायरे से, फिर नेताओं पर यह लागू क्यों नहीं फोटो : चाय चौपाल : हरनौत किचनी शिव मंदिर में चाय चौपाल संवाद में शामिल लोग। लोगों की तस्वीरें उनके नाम से। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। हरनौत के किचनी शिव मंदिर में पास चाय चौपाल संवाद में लोगों के बीच राजनीति की दिशा और दशा पर खास चर्चा हुई। इसमें चाय की गर्म भाप के साथ लोगों ने इस सवाल पर गंभीर मंथन किया कि क्या अब समय आ गया है जब जनप्रतिनिधियों के लिए भी शिक्षा की न्यूनतम योग्यता तय की जाए। चर्चा का विषय था शिक्षित जनप्रतिनिधि ही ला सकते हैं राजनीति में नूतन बदलाव। चर्चा में बड़े ही अनमने...