चंदौली, अगस्त 14 -- चंदौली। विश्व आदिवासी दिवस पर अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा की ओर से बुधवार को मुख्यालय स्थित एक वाटिका में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने आदिवासी समुदाय के लोगों को एकजुट रहने का संदेश दिया। कहा कि देश में कुछ ऐसी भी तांकते हैं। जो कमजोर वर्गों को धर्म और जाति के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही हैं। ऐसे में आदिवासी समाज के लोगों को शिक्षित और जागरूक होकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ना होगा। तभी उनको उनका हक और अधिकार मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों से लोग ऊब चुके हैं। डबल इंजन की सरकार में अपराध चरम पर पहुंच गया है। विकास कार्य सिर्फ कागजों पर ही किया जा रहा है। सड़कें, बिजली, पानी, खाद आदि की व्यवस्थाएं ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है। इन वोट चोरी करने वाले लोगों...