एटा, नवम्बर 5 -- बुधवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में सप्तशक्ति संगम (मातृ सम्मेलन) का शुभररंभ हुआ। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित किरन शर्मा ने कहा के समाज परिवर्तन तभी संभव है जब महिलाएं अपनी शक्ति को पहचाने और उसे समाज हित में लगाएं। मुख्य वक्ता सीमा वार्ष्णेय ने कहा कि नारी शक्ति केवल परिवार की धुरी ही नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है। कार्यक्रम संयोजिका कल्याणी तिवारी एवं ललिता ने श्रीमद् भागवत गीता में नारी में सात शक्ति को जागृत करने और परिवार समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में महती भूमिका निभाने पर जोर दिया। प्रधानाचार्य रजनीश कुमार मिश्र ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पिंकी राना, सीमा, सविता द्विवेदी, सपना सिंह, प्रियांकू, तान्या, रश्मि गुप्ता, सोनल, रचना,वर्षा गुप्ता, निधि गोयल, संगीता यादव, कुसुम बघेल...