रामगढ़, जनवरी 22 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के पंचायत सचिवालय सुतरी में बुधवार को गैर सरकारी संस्था काशवी की ओर से महिला संवाद-2026 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक ममता देवी समेत सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। विधायक ने उपस्थित महिलाओं से संवाद स्थापित किया। इस दौरान महिलाओं की शिक्षा, आजीविका व आत्मनिर्भरता को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार व सामाजिक सुरक्षा जैसी योजनाओं से जुड़ी अपनी समस्याओं और अपेक्षाओं को साझा किया। विधायक ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि राज्य सरकार महिलाओं के अधिकारों व सशक्तिकरण के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। विधायक ने संस्था द्वारा उन महिलाओं को दोबारा शिक्षा से जोड़ने के प्रयासों की सराहना करते हुए कह...