बांका, अक्टूबर 8 -- बांका, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में जगह-जगह लोगों के बीच चर्चा तेज हो गई है। मतदाता इस बार चाहते हैं कि उनका नेता केवल चुनावी मौसम में नहीं बल्कि पूरे कार्यकाल में जनता के बीच सक्रिय रहे। मंगलवार को बांका बाजार में आयोजित हिन्दुस्तान चाय चौपाल कार्यक्रम के दौरान लोगों ने खुलकर अपनी राय रखी। कार्यक्रम में कहा गया कि जनता अब जाति-धर्म से ऊपर उठकर विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और स्वच्छ राजनीति को प्राथमिकता देने वाले उम्मीदवार चाहती है। युवाओं का मानना है कि इस बार मतदाता उस नेता को चुनेंगे जो क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से उठाकर विधानसभा तक पहुंचाए। चर्चा में यह भी कहा गया कि भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी से लोगों का विश्वास टूट चुका है, इसलिए अब जनता ऐसे प्रतिनिधि को देखना चाहती है जो व्यवहार म...