भागलपुर, नवम्बर 1 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शाहकुंड प्रखंड अंतर्गत मानिकपुर ब्राह्मण टोला निवासी आर्मी से सेवानिवृत्त 76 वर्षीय कर्नल अशोक कुमार ठाकुर ने बताया कि किसी भी जनप्रतिनिधि को जनता के बीच जाने में डरने की जरूरत नहीं है। जिस जनता से वोट की अपील करने जाते हैं, वहां जाने के लिए प्रत्याशियों या जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा के नाम पर काफिला ले जाना उचित नहीं है। हमारे जनप्रतिनिधि ऐसे हों जो अपने क्षेत्र के साथ राज्य और देश के विकास की दिशा में काम करें, जिससे वह जनता के भरोसे पर खरा उतरकर मूलभूत सुविधाओं के साथ विकास की गति को बढ़ा सकें। उन्होंने बताया कि मतदान हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है। जिसका हम सभी को निर्वहन करना आवश्यक है। लोग मतदान के दिन घर बैठकर या किसी अन्य कारणों से वोटिंग से दूरी नहीं बनानी चाहिए। क्यों...