मुरादाबाद, सितम्बर 28 -- मुरादाबाद। शिक्षिका से 94.78 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने दिल्ली निवासी युवक को गिरफ्तार किया है। महिला शिक्षिका से ठगी गई रकम का एक बड़ा हिस्सा आरोपी के खाते में गया था। एसपी क्राइम ने बताया कि आरोपी नवी मुख्य आरोपियों में शामिल मणिपुर की कोलसन सुनीता के लिए काम करता था। सुनीता को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। रविवार को एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार और सीओ क्राइम वरुण कुमार ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर साइबर ठग के गिरफ्तारी की जानकारी दी। एसपी क्राइम ने बताया कि 31 अगस्त को कटघर के लाजपतनगर चौकी क्षेत्र निवासी शिक्षिका ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि 25 जुलाई को उन्होंने मेट्रोमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी। उसके बाद उनके पास एक कॉल आई, जिसने...