मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर थाना के बीबीगंज साकेतपुरी निवासी निजी स्कूल की शिक्षिका विनीता कुमारी से 10.5 लाख रुपये का फ्रॉड हो गया है। उन्होंने साइबर थाने में इसकी एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया है कि उनके खाते से एसके अतहर नामक व्यक्ति के खाते में आठ दिनों में 20 बार में 10 लाख 49 हजार 971 रुपये स्थानांतरण किए गए हैं। 30 जून से सात जुलाई तक राशि खाते से भेजे गए। इस दौरान उनका फिक्स डिपॉजिट भी तोड़कर शातिरों ने रुपये उड़ा लिए हैं। एफआईआर के बाद साबइर थाना के इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने जवाहरलाल रोड स्थित बैंक से विनीता के खाते से राशि स्थानांतरण का ब्योरा मांगा है। खाता धारक एसके अतहर का ब्योरा भी बैंक से मांगा गया है। विनीता ने पुलिस को बताया है कि वह निजी स्कूल में शिक्षि...